मुजफ्फरनगर। खतौली में फैक्टरी जाने के लिए घर से निकला मोहल्ला मिट्ठूलाल निवासी युवक लापता हो गया था। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने लापता हुए युवक के पिता को फोन कर उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। लापता युवक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला मिट्ठू लाल निवासी सादिक अनवर पुत्र अनवर शहजाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई एक स्टील फैक्टरी में नौकरी करता है। वह प्रतिदिन की भांति सोमवार सुबह 10 बजे घर से फैक्टरी गया था, मगर वह फैक्टरी नहीं पहुंचा था।
करीब 12 बजे युवक के पिता के फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर पांच लाख रुपये की मांग की। इस बारे में पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई। इस धमकी से परिवार के लोगों में दहशत है। लापता युवक के भाई ने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए लापता भाई की जान की सुरक्षा करने की भी मांग की। प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने बताया कि इस संबंध में तहरीर मिली है। कॉल डिटेल निकाली जा रही है। लापता युवक के फोन से ही फोन किया गया है। लापता युवक की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस को लगाया गया है। शीघ्र ही युवक को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।