मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र में आज सुबह खेत पर गए एक युवक की गोली लगी लाश पडी मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर तिस्सा निवासी युवक संजय का गोली लगा शव जंगल में पड़ा मिला है। संजय सुबह अपने खेत पर गया था। परिजन खाना लेकर पहुंचे तो वहां उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
भोपा के अलीपुर तिस्सा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। युवक के सिर में गोली लगी होना तथा मृतक के हाथ में तमंचा मिलने के कारण मामला संदिग्ध प्रतित हो रहा है और इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। वहीं युवक की मौत की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई और हत्या-आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही है।