रतनपुरी थाना क्षेत्र के कितास गांव में जन्मदिन की पार्टी पर एक युवक को अवैध हथियार लहराना महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल के बाद हरकत में आई पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गांव कितास निवासी मनीष पुत्र नत्थू की बेटी का 10 अक्टूबर को जन्मदिन था, जिसमें आस पड़ोस के लोग भी डीजे पर नाच रहे थे ।मनीष अपनी बेटी के जन्मदिन पर डीजे पर अवैध हथियार लेकर नाचने लगा। हालांकि कुछ हथियार को लेकर आस पड़ोस के कई लोग भी नाचे। कार्यक्रम में मौजूद एक युवक ने हथियार लहराते युवकों का मोबाइल से वीडियो बना दिया और कुछ देर बाद उसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। हथियार लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। जांच पड़ताल शुरू की। जिस युवक ने वीडियो बनाई थी पुलिस ने पहले उसको पकड़ा उसके बाद मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दबिश देकर मनीष को अवैध हथियार मस्कट के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।