नई दिल्ली। रोहित शर्मा भारत के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 12 मैच जीते हैं. अब भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 24 साल के ऋषभ पंत को टेस्ट कप्तान बनाने की वकालत की है।
सेलेक्टर्स से भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आग्रह किया है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भविष्य के टेस्ट कप्तान के रूप में तैयार किया जाना चाहिए. 24 साल के ऋषभ पंत ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल में काफी सुधार किया है. साल 2018 में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से ही पंत भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने 30 मैचों में 40.85 की औसत से 1920 रन बनाए, जिसमें उनके नाम चार शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं. विकेटकीपिंग में पंत ने 107 कैच और 11 स्टंपिंग की है
भारत के लिए 40 टेस्ट खेल चुके युवराज ने आगे कहा, ’आप एक युवा पंत को चुनते हैं जो भविष्य का कप्तान हो सकता है. उन्हें समय दें और पहले छह महीनों या एक साल में रिजल्ट की उम्मीद न करें. मुझे लगता है कि आपको अच्छे काम के लिए युवा लोगों पर विश्वास करना चाहिए.’
2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की विजेता टीम के सदस्य रहे युवराज सिंह ने पंत की परिपक्वता की कमी पर सवाल उठाने वाले आलोचकों को जवाब भी दिया. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि मुझे नहीं पता कि सहयोगी स्टाफ इसके बारे में क्या सोचते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए सही व्यक्ति हैं.
आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. उन्हें श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिली थी. पिछले सीजन उनकी कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2017/2018 में कप्तानी की थी. युवराज ने कहा, ’आपको किसी को कप्तान के रूप में तैयार करना चाहिए. जैसे एमएस धोनी कप्तान बने. विकेटकीपर हमेशा चीजों को अच्छे से देखता है, इसलिए वह मैदान पर शानदार फैसले ले सकता है.’