मुजफ्फरनगर। जनपद की पुरकाजी नगर पंचायत में भी मतगणना के रुझान सामने आने शुरू हो गए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी जहीर फारुकी सर्वाधिक 940 मत लेकर आगे चल रहे हैं।

पुरकाजी नगर पंचायत के शुरुआती रुझान में निर्दलीय प्रत्याशी जहीर फारूकी को 940 वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी कमरुज्जमा को 432 बसपा प्रत्याशी तारीख मुस्तफा को 83 राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी बसारत खान को 643 भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण खुल्लर को 880 आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मेहंदी रजा को 127 तथा निर्दलीय प्रत्याशी जावेद को 185 मत मिले हैं। निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद राशिद को अब तक 309 मत हासिल हुए है।