
मुजफ्फरनगर। कोतवाली पुलिस ने शेरपुर गांव में जुआ खेलते 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 14360 रुपये की नकदी, 10 मोबाइल और ताश की गड्डी भी बरामद की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी जुआरियों को जेल भेज दिया है। दरअसल कोतवाली पुलिस को शेरपुर गांव स्थित तजम्मुल के मकान में जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी करते हुए मौके से 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 14360 रुपए नकदी, 10 मोबाइल और ताश के पत्तों सहित चादर आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से गांधीनगर निवासी रवि सैनी, मल्लूपुरा निवासी गुलशेर, छपार थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी विनय, बामन खेड़ी निवासी सचिन, छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहा निवासी राहुल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र, रामपुरी निवासी हारून, लद्धावाला निवासी मोहम्मद शादाब, छपार थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मनीष व शेरपुर निवासी शौकीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी जुआरियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
मंत्री विजय कश्यप ने 36 ट्यूबवेल ऑपरेटर को दिए नियुक्ति पत्र
मुजफ्फरनगर। एनआईसी विभाग में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उत्तर प्रदेश के अंदर 3209 ट्यूबवेल ऑपरेटर को नियुक्ति पत्र सौंपा। इसमें जनपद में 36 सिंचाई विभाग में ट्यूबवेल ऑपरेटर को नियुक्ति पत्र वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा राजस्व व बाढ़ नियंत्रण मंत्री विजय कश्यप ने सौपें । इनमे 4 महिलाओं को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में पहली बार 516 महिलाओं को ट्यूबवेल ऑपरेटर की सरकारी नौकरी मिली है, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र सौंपा। जिला पंचायत सभागार कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा मंत्री विजय कश्यप व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का बुके देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंत्री विजय कश्यप, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
