सहारनपुर जनपद में आज दोपहर हुए हादसे में एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली मिर्जापुर के गांव नौगांवा निवासी अनवर का पुत्र शोएब पास के ही गांव बेगपुर में पुलिया के पास बच्चों के साथ खेल रहा था। अचानक उसका पैर पुलिया के पास फिसल गया और वह वहीं पर बने एक पानी के कुंड में चला गया।
उसने काफी हाथ पैर मारे लेकिल वह और नीचे चला गया। उसके साथ में खेल रहे बच्चों में चीख-पुकार मच गई और उन्होंने उसके घर पर सूचना दी। जैसे-तैसे ग्रामीणों ने उसको कुंड से बाहर निकाला, तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे।
शोएब के मरने की खबर लगते ही उसके घर में कोहराम मच गया। जिसको खबर मिली वह मृतक के घर की तरफ दौड़ पड़ा और देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।
शोएब तीन बहनों में सबसे छोटा और अकेला भाई था। अनवर के उपर तो मानो गमों का पहाड़ टूट गया। अनवर मजदूरी करके जैसे तैसे अपने परिवार का गुजर बसर करता था। बच्चे की डूबने की सूचना मिलने पर एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रुचि गुप्ता गुप्ता,नायब तहसीलदार अनिल कुमार, कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे।
मृतक के पिता अनवर ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया उसको ग्रामीणों ने काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना।