सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बॉलीवुड अभिनेत्री कायनात अरोड़ा के पिता मदनलाल अरोड़ा के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दो व्यक्तियों ने धोखाधड़ी कर मदनलाल से लाखों रुपये ले लिए और मांगने पर धमकी दी। शहर के जनकपुरी थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सहारनपुर में ज्वाला नगर निवासी मदनलाल आरोड़ा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई। उनका आरोप है संजीव मेहरा ने उनसे 13.36 लाख रुपये ले लिए। बाद में जब पैसे वापस मांगे तो वापस करने से इंकार कर दिया और धमकी दी। उन्होंने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल कर कार्रवाई की मांग की। अदालत ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के आदेश जारी किया।
अदालत के आदेश के बाद थाना जनकपुरी में संजीव व प्रेम किशोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर जनकपुरी अविनाश गौतम ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।