बिजनौर। प्रशासन के निरीक्षण में यूपी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों की पढ़ाई तथा शिक्षकों की कार्यशैली की पोल खुल गई। डीआईओएस के निरीक्षण में दो प्रधानाचार्य व 14 शिक्षक अनुपस्थित मिले। एक कॉलेज में बिना किसी शासकीय आदेश के छुट्टी कर दी गई। दो प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों का जवाब तलब किया गया है। सभी का वेतन रोक दिया है।
डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने एमक्यू इंटर काॅलेज स्योहारा में सुबह 7.33 बजे पहुंचे। विद्याल000य खुलने का समय सुबह 7.30 है। डीआईओएस के अनुसार 14 शिक्षक 7.45 बजे के बाद काॅलेज पहुंचे। प्रधानाचार्य भी देर से काॅलेज पहुंचे। डीआईओएस के मुताबिक छात्रों का पढ़ाई का स्तर शून्य मिला। कक्षा 11 का छात्र अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सका। अनुशासन संतोषजनक नहीं था। मिड डे मील मैन्यू के अनुसार नहीं था। इसके बाद डीआईओएस पब्लिक इंटर काॅलेज सहसपुर पहुंचे। प्रधानाचार्य अनुपस्थित मिले।
डीआईओएस रामाज्ञा कुमार के अनुसार 16 अगस्त को बिना शासकीय आदेश के एमक्यू इंटर काॅलेज स्योहारा की छुट्टी कर दी गई। प्रधानाचार्य ने नोडल अधिकारी को फोन पर बताया कि कंडोलेंस होने से काॅलेज की छुट्टी हुई। डीआईओएस के मुताबिक मामले में दोनों काॅलेज के प्रधानाचार्यों समेत अनुपस्थित शिक्षकों का जवाब तलब किया गया है। अगले आदेश तक वेतन रोका गया है।
डीआईओएस रामाज्ञा कुमार के अनुसार एमक्यू इंटर काॅलेज स्योहारा में प्रथम दृष्टया अनियमितता दिखाई पड़ रही है। इसलिए प्रबंधक व प्रधानाचार्य से तीन साल का आय व्यय का विवरण, दो साल का मिड डे मील का विवरण, शिक्षकों, प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ का पिछले दो साल का अवकाश विवरण तलब किया गया है।