मुजफ्फरनगर। शेयर बाजार में रुपया लगाकर लाभ कमाने का झांसा देकर व्यक्ति से 17.43 लाख रुपये ठग लिए गए। एसएसपी के आदेश पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की आदर्श काॅलोनी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक प्रवीण कुमार ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि स्टार इंडिया सर्विसिस कंपनी के नाम से एक व्यक्ति ने फोन किया और उन्हें शेयर बाजार में पैसा लगाकर लाभ कमाने का झांसा दिया। इन लोगों ने सबसे पहले उसे 2999 रुपये सर्विस नेम इंडेक्स आप्शन ट्रायल सर्विस के नाम पर आरटीजीएस कराए।
इसके बाद विभिन्न प्रकार का झांसा देकर कई बार में घर बैठे मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर अपराधियों ने 17 लाख 43 हजार 197 रुपये ठग लिए। उसने रुपये वापस मांगे, लेकिन लौटाए नहीं गए। एसएसपी के आदेश पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की हैं।
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली की गोशाला नदी रोड निवासी पुष्कर गोयल ने शहर कोतवाली की साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके साथ धोखाधड़ी कर साइबर अपराधी ने तीन लाख 17 हजार 850 रुपये ठग लिए थे। साइबर सेल ने कार्रवाई कर 45 हजार रुपये पीडि़त के खाते में वापस करा दिए। बाकी रुपये के लिए कार्रवाई की जा रही है।