
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज कोरोना के 32 मरीज मिले है। जबकि 10 को डिस्चार्ज किया गया है। इसके बाद जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 484 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया आज मिले कोरोना संक्रमितों में रामपुरी से एक, साउथ सिविल लाइन से एक, श्याम विहार से एक, बाग केशोदास से एक, नई मंडी से एक, त्यागी कॉलोनी से एक, गांधी कॉलोनी से तीन, बंजारान स्ट्रीट से तीन, जिला महिला अस्पताल से एक, संगम विहार से एक, रघु निवास से 1 बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, सुभाष नगर से एक, कृष्णापुरी से तीन, बकर कस्सावान से एक, वर्धमान हॉस्पिटल से एक, अलमासपुर से एक पॉजिटिव मिला है। इनके अलावा जानसठ की आदर्श कॉलोनी से एक, चरथावल के ग्राम नंगला और लुहारी खुर्द से एक-एक, खतौली के अशोका मार्किट से एक, मंसूरपुर चीनी मिल से तीन, मोरना के धीराहेड़ी से एक, शाहपुर के धनायन से एक संक्रमित मिला है।
धमाकेदार ख़बरें
