मुजफ्फरनगर। मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा मण्डल में चीनी मिलों पर वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में कुल देय गन्ना मूल्य, भुगतान एवं अवशेष की इकाईवार समीक्षा की। डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की स्वयं समीक्षा करें तथा मिल के ऐसे अधिकारी जिसका चीनी मिल व इसके क्रियाकलापों पर शीर्ष नियंत्रण हो व उसके माध्यम से वसूली की जा सकती हो, के विरूद्ध आरसी जारी करने की कार्यवाही तत्काल की जाए।

उन्होंने कहा कि कोषाधिकारी व चार्टड अकाउन्टेंट की टीम बनाकर डिफाल्टर चीनी मिल के बैंक खातों, बैलेंस शीट की चेकिंग एवं समीक्षा कराकर वस्तुस्थिति ज्ञात कर वसूली हेतु अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने निर्देश दिए कि पेराई सत्र 2023-24 में जनपद सहारनपुर में बजाज चीनी मिल गांगनौली पर 62.09 करोड़, दया चीनी मिल गागलहेड़ी पर 16.59 करोड़ व शाकुम्भरी चीनी मिल टोडरपुर पर 12.77 करोड़ रूपये सहित कुल 91.45 करोड़ गन्ना मूल्य अवशेष है।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि पेराई सत्र 2022-23 में चीनी मिल, शामली पर कुल देय गन्ना मूल्य 348.19 करोड़ रूपये के सापेक्ष 128.44 करोड़ का भुगतान अवशेष है, जिसके विरूद्ध आरसी निर्गत करायी गयी है। उन्होंने कहा कि आरसी की कार्यवाही को बढाते हुए शीघ्र वसूली सुनिश्चित करायी जाए।

जनपद मुजफ्फरनगर में बजाज चीनी मिल बुढाना पर 56.84 करोड़ रूपये एवं जनपद शामली में बजाज चीनी मिल थानाभवन पर 73.39 करोड़ व राणा ग्रुप ऊन पर 32.78 करोड़ रूपये सहित सहारनपुर परिक्षेत्र में कुल 254.46 करोड़ का गन्ना मूल्य अवशेष है।