मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज कोरोना के 26 मरीज मिले हैं जबकि 43 को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद अब जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या घटकर 503 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले संक्रमित में अग्रसेन विहार से 1, कच्ची सड़क से 1, सिविल लाइन से 1, शिवपुरी से 1, देव पुरम से 1, द्वारिकापुरी से 1, बचन सिंह कॉलोनी से 1, नॉर्थ सिविल लाइन से एक, प्रेमपुरी से 1, गांधी कॉलोनी से 1. त्यागी कॉलोनी से 1, नुमाइश कैंप से 2, पुलिस लाइन से 1 पॉजिटिव मिला है। इनके अलावा ग्राम पचेंडा कला से 1, शेर नगर से 1, चांदपुर से भी 1 संक्रमित मिला है। मोरना के ग्राम धीराहेड़ी से 1, मंसूरपुर मिल से 2, बहापुर से 1 और खतौली में शिवपुरी से 1, चरथावल के ग्राम कुल्हड़ी से 1 बुढ़ाना के छोटा बाजार से 1 बघरा के सालाखेड़ी से 2 संक्रमित मिले है।