
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 27 को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद अब जनपद में टोटल एक्टिव केसों की संख्या 385 हो गई है. आज मिले कोरोना संक्रमित में द्वारकापुरी से 1, खालापार से 1, मोती महल से 2, ब्रह्मपुरी से 1, भरतिया कॉलोनी से 5, रेलवे स्टेशन के सामने सिविल लाइन से 1, सिद्धार्थ कॉलोनी से 1, आर्य समाज रोड से 1, कंबल वाला बाग से 3, महिंद्रा ऑटो से 1, आवास विकास से 1, भोपा रोड से 1 पॉजिटिव मिला है। इनके अलावा बुढ़ाना के मोहल्ला चमारान से 1, खतौली में 3, चाँद समद में 1, मोरना के तिस्सा में 1, गांधीनगर में 1, रथेड़ी में 1 पॉजिटिव मिला है।
धमाकेदार ख़बरें
