मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 294 कोरोना पॉजिटिव मिले है, 87 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। आज एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 2005 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में अवध विहार से 2, लक्ष्मण विहार से 3, नुमाइश कैंप से 4, प्रेमपुरी से 9, साउथ भोपा रोड़ से 10, कंबल वाला बाग से 3, पटेल नगर से 9, मुनीम कॉलोनी से 3, नई मंड़ी से 6, बसंत विहार से 1, साईं धाम मंदिर से 1, नॉर्थ सिविल लाइन से 8, रैदासपुरी से 1, भगत सिंह मोड़ से 2, सुभाष नगर से 2, मुजफ्फरनगर से 1, एकता विहार से 1, साकेत से 5, रेवबो बिहार से 1, गांधी कॉलोनी से 8, साउथ सिविल लाइन से 14, घेरखत्ती से 1, बच्चन सिंह कॉलोनी से 2, अथाउल्ला से 1, गोयल नर्सिंग होम से 1, रेशू विहार से 1, एटूजेड कॉलोनी से 5, साउथ कॉलोनी से 1, लाल बाग से 1, सदर बाजार से 3, ब्रह्मपुरी से 5, रामलीला टील्ला से 1, आनंद भवन से 2, सुल्तानगंज से 3, द्वारकापुरी से 3, भरतिया कॉलोनी से 1, लोहिया बाजार से 2, चरण सिंह से 1, कृष्णापुरी से 4, साउथ कृष्णापुरी से 3, छिपिवारा से 1, खालापार से 2, नया बांस से 2, भगत सिंह रोड़ से 3, नवाब गंज से 2, जनकपुरी से 3, इंदिरा कॉलोनी से 2, सुमन विहार से 2, मिक्का विहार से 2, टीचर कॉलोनी से 8, आवास विकास से 6, दाल मंड़ी से 2, कंबल वाला बाग से 5, भरतिया कॉलोनी से 2, रामपुरी से 2, जाट कॉलोनी से 2, आदर्श कॉलोनी से 6, अलमासपुर से 2, सुरेंद्र नगर से 1, वाजिदपुर से 2, बुढ़ाना मोड़ से 1, द्वारकासिटी से 1, वर्धमान हॉस्पिटल से 1, फेज फस्ट जानसठ रोड़ से 1, जटमुझेड़ा से 1, शेर नगर से 1, जट नंगला से 2, बहादुरपुर से 1, भंड़ूर से 1, अमित विहार से 3, चरथावल से 6, पुरकाजी से 2, बघरा से 14, बुढ़ाना से 6, जानसठ से 26, खतौली से 29, शाहपुर से 7 कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज 40 वर्षीय शायरा निवासी खतौली की कोरोना से मौत हो गई। जिसके बाद अब एक्टिव केस की संख्या 2005 हो गई है।