
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 37 नए मरीज मिले हैं, जबकि 21 ओर मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में बुधवार को 37 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि ठीक हुए 21 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब जिले में 307 केस एक्टिव रह गए है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5817 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज कुल 779 सैंपल लिए गए थे। आज जो केस मिले हैं उनमें एक बुढ़ाना से, एक चरथावल से, जानसठ से एक, खतौली से तीन, मोरना से दो, पुरकाजी से चार और मुजफ्फरनगर शहर से 25 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं।
धमाकेदार ख़बरें
