
मुजफ्फरनगर। जिले में आज कोरोना के 40 ओर मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 434 हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 643 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिले में आज 40 ओर कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 45 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 434 हो गई है। जिले में आज मिले कोरोना मरीजों में कंबल वाला बाग से एक, जिला महिला चिकित्सालय से एक, आदर्श कॉलोनी से एक, गौशाला नदी रोड से एक ,वसुंधरा सिटी से एक, काशीराम कॉलोनी से एक, प्रेमपुरी से एक, सिविल लाइन से एचार, नई मंडी से दो, वसंत विहार से दो ,घेर खत्ती से एक ,गांधी कॉलोनी से चार, जैन मिलन विहार से एक, गौशाला रोड से दो, द्वारकापुरी से एक, रामलीला टिल्ला से एक,गंगा रामपुरा से एक,हनुमान चौक से एक मरीज मिला है, इनके अलावा बघरा से एक, बुढ़ाना के काजीवाड़ा से एक, उकावली से एक, दुर्गनपुर से एक और एक मरीज कस्बे से मिला है ,खतौली के तगान से एक, मंसूरपुर से एक, नेहरू नगर से 2 मरीज मिले हैं। शहर में शांति नगर से एक, बिलासपुर से एक, अलमासपुर से भी एक मरीज मिला है। उन्होंने बताया कि आज 645 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 605 नेगेटिव मिली है इस तरह अब तक जिले में 6844 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 434 है।
धमाकेदार ख़बरें
