मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 47 कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 21 को आज डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद आज जिले में 535 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज जो संक्रमित मिले हैं ,उनमें गांधी कॉलोनी से 3, तकिया अंसारियान से 1, नए भोपा अड्डे से 1, नए खालापार से 1, नुमाइश कैंप से 1, बाग़ केशोदास से 4, कृष्णा पुरी से 1, बसंत बिहार से 1, भारतीय कॉलोनी से 2, देव पुरम से 1, साउथ सिविल लाइन से 5 , मुजफ्फरनगर s.r.l. से 2, ए टू जेड कॉलोनी से 1, कंबल वाला बाग से 1, डीएच कैंपस से एक, अबु पुरा से 1, नॉर्थ सिविल लाइन से 1 संक्रमित मिला है। उन्होंने बताया कि आदर्श कॉलोनी से 1, ग्राम सुजडू की खालसा पट्टी से 1, पचेंडा कलांसे 1, सुजडू के मदीना चौक से 1 और अलमासपुर से 1 पॉजिटिव मिला है. बघरा के ग्राम करवाड़ा से 1, मुरादपुरा से 1, चरथावल के रसूलपुर से 1, खतौली के मंसूरपुर से तीन, लिसोड़ा से एक, भूड़ से 1, मोरना के ग्राम वजीराबाद से 1, शाहपुर की बर्फ फैक्ट्री से 1, सोंटा से 2 और हरसोली से 1 संक्रमित मिला है।