मुजफ्फरनगर। सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। पुलिस जनपद में सट्टा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने कांशीराम कालोनी के पास स्थित रेलवे ट्रैक से सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 7 हजार रुपये बरामद किए हैं। थाना सिविल लाइन पुलिस ने कांशी राम कालोनी निवासी अंनत गुप्ता राहुल अनुज ललित व रविश को रेलवे ट्रैक के पास से सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 7 हजार की नकदी भी बरामद की है। सट्टे की खाईबाड़ी को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।