
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज कोरोना के 50 मरीज मिले हैं जबकि 10 को डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या 519 हो गई है, आज 1 और व्यक्ति ने मुज़फ्फरनगर मैडिकल कॉलेज में कोरोना से दम तोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज जो 50 संक्रमित मिले हैं उनमें पटेल नगर से 3, गांधी कॉलोनी से 4, देव पुरम से 1, वसंत विहार से1, ब्रह्मपुरी से 1, त्यागी कॉलोनी से 40, प्रेमपुरी से 1, सुमन विहार से 1, भरतीया कॉलोनी से 1, द्वारकापुरी से 3, अबुपुरा से 1, सिविल लाइन से 1 संक्रमित मिला है। इनके अलावा नई मंडी से 4, मुजफ्फरनगर में े.त.स. से 1, साउथ सिविल लाइन से 3, लक्ष्मण विहार से 1, आर्यपुरी से 1 कचहरी से 1, आनंद भवन से 1, गंगा रामपुरा से 1 पॉजिटिव मिला है।
जनपद में आज एक और व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हो गई है, लक्ष्मण विहार निवासी रूप किशोर अग्रवाल को मुजफ्फर मैडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनका निधन हो गया। जिससे जिले में मरने वालों की संख्या 95 पहुंच गई है। ग्रामीण क्षेत्र में मिले पॉजिटिव में ग्राम दधेडू से 1, खेड़ी वीरान से 1, धंधेड़ा से 1, शांति नगर से 1, आदर्श कॉलोनी से 2, महालक्ष्मी एंक्लेव से 2, जट मुझेड़ा से 1, बीबीपुर से 1 संक्रमित मिला है बघरा के ग्राम किनौनी से 1, पुरकाजी के ग्राम फलौदा से 1 खतौली के सैनी नगर से भी 1 पॉजिटिव मिला है।
धमाकेदार ख़बरें
