मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 514 कोरोना पॉजिटिव मिले है, 255 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। आज 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मौत हो गई। अब जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 4963 हो गई है। आज 50 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र राम कृष्ण, 60 वर्षीय शकुंतला पत्नी चंदलेर भान, 41 वर्षीय धीरज पाल निवासी पुरबालियान, 40 वर्षीय अमरत निवासी बुढ़ाना, 84 वर्षीय सत्यपाल पुत्र मेहरचंद निवासी सरवट गेट, 43 वर्षीय मुकेश शर्मा मुजफ्फरनगर की कोरोना से मौत हो गई।