मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज 55 कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 10 को आज डिस्चार्ज किया गया है जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 509 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना वायरस में सिविल लाइन से दो, कंबल वाला बाग से एक, मुजफ्फरनगर s.r.l. से 1, गीता एंक्लेव से 1, नई मंडी से 1, बचन सिंह कॉलोनी से 1, गंगा रामपुरा से 1, त्यागी कॉलोनी से 2, घेर खत्ती से 1, द्वारकापुरी से 1, गांधी कॉलोनी से 2, साकेत से 1, भारतीय स्टेट बैंक कॉलोनी से 1, साउथ भोपा रोड से 2, साउथ सिविल लाइन से 2, बसंत बिहार से 1 और तिरुपति होम से 1 संक्रमित मिला है। इनके अलावा अलमासपुर से 2, ग्राम रई से 1, गांधीनगर से 2, सीमली से 1, खेड़ी दुधाखेड़ी से 1, बंजारन से 1, अलमासपुर से 1, कमल नगर से 1, कल्याणपुरी से 2 और सुजडू से 2 पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि बघरा के ग्राम नगला पिथौरा से 1, बुढ़ीना से 1, चरथावल के लौहारी खुर्द से 1, जानसठ की कव्वाल जेल से 1, मीरापुर से 1 नंगला कबीर से 1, खतौली से 1, हुसैनपुर बोपाडा से 3, बॉयज हॉस्टल से 1, मंसूरपुर से 1, कुंदकुंद बिहार से 1, मोरना में भोपा से 1, खाई खेड़ा से 1, बेहड़ा गुरु से 1 पॉजिटिव मिला है। पुरकाजी के फलौदा से 1 और पुरकाजी से 1 कासमपुर से भी 1, पॉजिटिव मिला है। मुजफ्फरनगर में एक और मरीज ने कोरोना के कारण अपनी जान गँवा दी है ,मुजफ्फरनगर मैडिकल कॉलेज में भर्ती बानो बेगम पत्नी नुसरत का आज निधन हो गया गया है,जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 96 हो गई है।