मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस का ग्राफ जनपद में फिर से बढ़ने लगा है। बुधवार को कोरोना के 58 नये मरीज मिले है। वहीं 19 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
आज जो 58 पॉजिटिव मिले हैं, उनमें कृष्णापुरी से दो, मुजफ्फरनगर में 13, गुदडी बाजार से एक, आवास विकास कॉलोनी से एक, नई मंडी से दो, रामलीला टिल्ला से एक, ए टू जेड कॉलोनी से एक,साउथ भोपा रोड से एक, साउथ सिविल लाइन से दो, सुथरा शाही से एक, साकेत कॉलोनी से पांच,कंबल वाला बाग से चार, नॉर्थ सिविल लाइन से एक, कृष्णापुरी से एक, गांधी कॉलोनी से तीन, शिवपुरी से एक, शिव चौक से एक, लद्दावाला से दो संक्रमित मिला है। उन्होंने बताया कि गौशाला से एक पटेल नगर से एक,रेशु विहार से एक, रामलीला टिल्ला से एक, मल्लूपुरा से एक, भगत सिंह रोड से एक और सुभाष नगर से दो और पॉजिटिव मिले हैं । शाहपुर के रसूलपुर से एक, पुरबालियान से दो,उमरपुर से एक, गोयला से एक, खुब्बापुर से एक, पुरकाजी के बाजार खुर्द से एक, मुजफ्फरनगर ग्रामीण के गांधीनगर से एक,वृंदावन सिटी से एक और लछेड़ा से एक पॉजिटिव मिला है । मोरना के गांव बेहड़ा से एक, खतौली के मिट्ठू लाल मोहल्ला से दो ,मंसूरपुर से एक ,अशोका मार्केट से एक। चरथावल से एक, बुढ़ाना के डूंगर से एक और बघरा से एक मिला है ।