पुरकाजी। एनएच 58 पर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मामला छपार व पुरकाजी थाना की सीमा से लगा होने के कारण दोनों थानों की पुलिस सीमावर्ती विवाद में घंटा उलझी रही। बाद में लटके युवक के शव को छपार पुलिस ने उतरवाया और युवक की शिनाख्त कराई। युवक निकटवर्ती गांव बरला का निवासी बताया गया है।
रविवार की प्रातः पुरकाजी पुलिस को फलौदा कट के निकट हाईवे पर एक पेड़ पर शव लटका होने की सूचना मिली।
सूचना पर पुरकाजी कोतवाल देशराज सिंह मय पुलिस फोर्स के तुरंत मौके पर पहुंचे। मामला छपार थाना क्षेत्र का होने के कारण छपार पुलिस को सूचना दी गई, घंटों सूचना के बाद पहुंची छपार पुलिस व पुरकाजी पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही, बाद में छपार पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और उसकी शिनाख्त कराई, शिनाख्त में पुलिस के मुताबिक युवक बरला निवासी 38 वर्षीय मुनेश पुत्र चेतन बताया गया। पुलिस मामले को आत्महत्या का मान कर चल रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सूचना दे दी थी।