मेरठ। पंजाब के मोगा में गुरुवार देर रात भारतीय वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। जिसमें मेरठ गंगानगर के निवासी फायटर पायलट अभिनव चौधरी की मृत्यु हो गई है। वह मूल रूप से बागपत के पुसार गांव के रहने वाले हैं। परिवार लंबे समय से मेरठ में ही राह रहा था। यह खबर आते ही परिवार पर दुख का कहर टूट पड़ा तो परिवार और अभिनव को जानने वाले घटना पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। 25 दिसंबर 2019 को हो अभिनव की शादी धूम धाम से मेरठ में ही हुई थी।
पंजाब के मोगा के पास गुरुवार रात दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान के पायलट को हादसे का अंदेशा पहले ही हो गया था। पायलट अभिनव चौधरी ने गुरुवार को राजस्थान के सूरतगढ़ एयर बेस से पंजाब के जगरांव के पास पड़ते सिद्धवां खुर्द रेंज के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद शाम को प्रेक्टिस के लिए गए पायलट चौधरी ने सिद्धवां खुर्द रेंज से वापस सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी।
मोगा के गांव लंगियाना खुर्द के पास आकर उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है। उन्हें अंदेशा होने लगा कि शायद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा। इसके बाद पायलट चौधरी ने उड़ते विमान से छलांग लगा दी। कुछ ही देर बाद उनका विमान खेतों में जाकर गिरा और उसमें आग लग गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया तो पायलट का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर पायलट चौधरी की तलाश शुरू की। करीब चार घंटे बाद हादसास्थल से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर पायलट चौधरी का शव मिला। जानिए उडते विमान से कूदने के बावजूद कैसे हुई फायटर पायलट अभिनव चौधरी की मौत, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर