ऊंचाई से गिरने के कारण फायटर पायलट अभिनव चौधरी की गर्दन टूट गई थी। इसी कारण उनकी मौत हो गई। एसपी हेड क्वार्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि जहाज गांव लंगियाना खुर्द के घरों से 500 मीटर की दूरी पर खेतों में जा गिरा। जिससे कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। लंगियाना के पास एक जहाज दुर्घटनाग्रस्त होने का कंट्रोल रूम से मैसेज प्राप्त हुआ था। मोगा के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल और पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पायलट को ढूंढने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया।
ग्रामीणों के अनुसार, विमान जमीन के अंदर करीब पांच फुट तक धंस गया था। करीब सौ फुट तक विमान के टुकड़े फैले थे। आग लगने से आगे का पूरा हिस्सा जल चुका था। उन्हें विमान के पिछले हिस्से को देखकर पता चला कि यह वायुसेना का विमान है। वहीं पुलिस के अनुसार, मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आई। आग लगने के कारण चारों तरफ धुआं फैला था और दूर दूर तक विमान के टुकड़े पड़े थे। इसी कारण पायलट को ढूंढने में देरी हुई। फायटर पायलट अभिनव चौधरी ने सिर्फ एक रुपये में की शादी कर कायम की थी मिसाल। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर व देखें शादी की तस्वीरें