सहारनपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरसावा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा आज सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचे। सीएम योगी ने सबसे पहले पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों और भाजपा के संगठन पदाधिकारियों से बैठक की। इसके बाद दो विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करने मौके पर निकले हैं। निरीक्षण के बाद वह सर्किट हाउस में मंडलीय समीक्षा करेंगे। मंडलीय समीक्षा में सहारनपुर जनपद के अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे, जबकि शामली और मुजफ्फरनगर के अधिकारी व जनप्रतिनिधि बैठक में वर्चुअली शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि जनपद में विकास की गति तेज होगी। इसमें अगर किसी अधिकारी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में प्लाइवुड फैक्टरी लगाने को लाइसेंस दिए जाएंगे। इसके साथ बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों के उत्थान का कार्य किया जाएगा।
पुलिस लाइन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 मिनट भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे। किसी कार्यकर्ता, पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि को दिक्कत आए तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं। विकास कार्यों में कोई अधिकारी लापरवाही बरत रहा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उनके समक्ष शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सहारनपुर में विकास कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे, जिस पर जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी लाने, मां शाकम्भरी देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण, छुटमलपुर में इंटर कॉलेज बनाए जाने, मां शाकम्भरी देवी राजकीय विश्व विद्यालय का निर्माण कार्य तेजी से कराने, राजकीय मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं बढ़ाने सहित विकास जुड़े अनेक कार्य पूरा कराने की मांग की। मुख्यमंत्री सभी कार्यों जल्द पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान राज्यमंत्री बृजेश सिंह, जसवंत सैनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, सांसद प्रदीप चौधरी, प्रदेश मंत्री डाॅ. चंद्रमोहन, महापौर संजीव वालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, जिलाध्यक्ष डाक्टर महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, विधायक राजीव गुंबर, मुकेश चौधरी, देवेंद्र निम, कीरत सिंह, कॉपरेटिव यूनियन के डायरेक्टर बिजेंद्र कश्यप, योग चुघ, संदीप रावत सहित जिला व महानगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसको लेकर एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों, सीओ और एसपी को भी दिशा-निर्देश दिए हैं। वहीं, यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है, जो आज सुबह सात बजे से लागू हो गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब पांच घंटे सहारनपुर में रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने मंगलवार को सभी तैयारियों को पूरा कर लिया था। खासकर पुलिस ने सुरक्षा घेरा मजबूत किया है। इसको लेकर एसएसपी विपिन ताडा ने उन मार्गों को भी देखा, जहां से मुख्यमंत्री का काफिला जाएगा।
इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है, जिन्होंने सुबह पांच बजे से ही सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली। पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ को भी लगाया है। इसके साथ ही रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि बुधवार की सुबह सात बजे से रूट डायवर्जन प्लान लागू होगा।
– उत्तराखंड़ से हरियाणा की ओर जाने वाहन गागलहेड़ी से बाईपास से होकर जाएंगे। इसी तरफ से वापस सरसावा क्षेत्र में बाईपास से ही होकर आएंगे।
– रामपुर मनिहारान की तरफ से उत्तराखंड़ जाने वाले वाहन भी चुनहैटी से बाईपास से ही होकर आएंगे-जाएंगे।
– नागल की तरफ से देहरादून और अंबाला जाने वाले वाहन लाखनौर से बाईपास से होकर जाएंगे।
– देहरादून रोड स्थित राकेश कैमिकल चौकी तरफ पुवांरका, जनता रोड की तरफ जाने वाले वाहन भारत माता चौक नुमाइशकैंप, पुरानी चुंगी से होकर बेहट रोड होते हुए जाएंगे।
– गांव बरौली से पुवांरका की तरफ जाने वाले वाहन मुजफ्फराबाद, कलसिया की ओर से होकर जाएंगे।
– देहरादून रोड, पेपर मिल रोड, गंगोह रोड, बेहट रोड शहर की तरफ वाहनों के आने पर रोक रहेगी।