शामली। जुलाई 2022 में आइजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामली ने स्थान बनाया है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जुलाई 2022 में आइजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में अमरोहा, प्रयागराज, संत कबीर नगर, बागपत, शाहजहांपुर, महाराजगंज, फर्रुखाबाद, मेरठ, इटावा और शामली जिले शामिल रहे हैं।

डीएम ने जनपद स्तरीय सभी अधिकारियों को बधाई दी है। जिससे जनपद प्रदेश के टॉप-10 में नौवें के बजाय प्रथम स्थान प्राप्त कर सके।