कैराना।  पुलिस की गाड़ी में तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गाड़ी पलट गई। उसमें सवार पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने डंपर व उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।

शुक्रवार देर शाम थाने पर तैनात एसएसआई यशपाल सोम पुलिस बल के साथ सरकारी गाड़ी से खादर क्षेत्र में दबिश देने गए थे। दबिश देने के बाद पुलिसकर्मी गाड़ी से लौट रहे थे। खुरगान फ्लाईओवर के नीचे से निकलकर पुलिस की गाड़ी सर्विस रोड पर आई तो तभी पानीपत की ओर से तेज गति से आ रहे रेत के डंपर ने पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पुलिस की गाड़ी ने तीन पलटी खाई। एसएसआई व एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई। पुलिस ने डंपर व उसके चालक को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंदर सिंह रावत ने बताया कि डंपर चालक ने तेज व लापरवाही से चलाकर पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारी है। हादसे में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए है। डंपर व उसके चालक को हिरासत में लिया गया है।

कैराना। खादर क्षेत्र में चलने वाले खनन स्थलों व रेत स्टॉक से दिन रात रेत के डंपर निकलते हैं। बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड डंपर आए दिन सडकों पर दौड़ते हैं। पुलिस प्रशासन इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। उक्त डंपर चालक हाईवे व सर्विस रोड पर तेज गति व लापरवाही से डंपर चलाते हैं। पिछले दिनों कई बड़े हादसे हो चुके हैं।