मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के चरथावल थानाक्षेत्र में चौकड़ा बिजलीघर पर तैनात सहारनपुर जिले के बड़गांव निवासी सब स्टेशन ऑफिसर (एसएसओ) विनोद कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जंगल में नलकूप के ट्रांसफार्मर की लाइन जोड़ने के दौरान एसएसओ द्वारा बिना पूछे लाइन चालू कर दी थी। इस लापरवाही के कारण संविदा कर्मी की एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने हादसे में आरोपी ड्यूटी पर तैनात एसएसओ की लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

बुड्ढ़ाखेड़ा निवासी संविदा लाइनमैन जसवंत चौकड़ा बिजलीघर पर तैनात था। सोमवार को वह शटडाउन लेकर चौकड़ा के किसान कादिर की नलकूप पर लाइन के फाल्ट को जोड़ने गया था। ट्रांसफार्मर पर लाइन जोड़ते वक्त बिना पूछे लाइन चालू कर दी गई, जिसमें बुरी तरह झुलसने से जसवंत की मौके पर मौत हो गई थी।

मृतक के भाई योगेंद्र ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए ड्यूटी पर तैनात एसएसओ विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

आरोपी गांव चिराऊ थाना बड़गांव जिला सहारनपुर का निवासी है। विदित है कि घटना के बाद कई गांवों के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर पांच घंटे तक हंगामा करते हुए शव नहीं उठने दिया था। आला अफसरों के मौके पर आने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन के बाद धरना-प्रदर्शन खत्म हुआ था।