मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त रह गए पदों पर चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है। जिले में दो गांव कुटबी और बरला गांव में प्रधान पद पर भी चुनाव होगा। इसके साथ ही तीन बीडीसी सदस्य और 1475 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए चुनाव संपन्न कराया जाएगा। इन चुनावों के बाद ही कोरम पूरा होने पर शपथ लेने से वंचित रहे ग्राम प्रधान शपथ ले सकेंगे। प्रधानों ने रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर अपने समर्थकों को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर ली है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इन पदों पर 12 जून को मतदान होगा और 14 जून को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
जनपद में 498 ग्राम पंचायतें हैं। जिनमें से 395 ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने पिछले दिनों शपथ ली है। ग्राम पंचायतों का कार्यभार संभालते हुए पहली बैठक कर 6 समितियों का गठन भी कर लिया है। इनमें से कुछ ग्राम पंचायतें ऐसे हैं जिनमें 6 समितियों के गठन की कार्रवाई चल रही है। 103 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अब तक शपथ नहीं ले पाए हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जनपद में रिक्त रह गए पंचायतों के रिक्त पदों पर चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। जनपद में ग्राम पंचायत कुटबी और बरला में प्रधान पद के लिए भी चुनाव होगा। कुटबी के निर्वाचित प्रधान जितेंद्र बालियान और बरला की निर्वाचित प्रधान प्रीति की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वही मोरना क्षेत्र में एक बीडीसी सदस्य और शाहपुर क्षेत्र में दो बीडीसी सदस्य का चुनाव होगा। वहीं 1475 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा।
सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जनपद में 6 जून को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। वही 6 जून को दोपहर बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। 7 जून को उम्मीदवार नाम वापसी के लिए समय निर्धारित किया गया है और 7 जून को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 12 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 14 जून को मतगणना कराई जाएगी।