मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मालवीय चौक पर सड़क पर जाम लगाते हुए पुलिसकर्मियों से अभद्रता के मामले में सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम विशेष एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में सोमवार को वादी के बयान दर्ज कराए गए। कोर्ट ने अगली तारीख 27 सितम्बर नियत की है।
बसपा शासन काल में 17 मार्च 2009 को उस समय समाजवादी पार्टी में रहे सरधना के पूर्व विधायक ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ थाना सिविल लाइन के मालवीय चौक पर जाम लगा दिया था। इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों के साथ हॉटटॉक भी हुई थी। तत्कालीन टीएसआई हरमीत सिंह ने पूर्व विधायक व अन्य के खिलाफ थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले की सुनवाई विशेष अदालत एमपीएमएलए कोर्ट के सिविल जज मयंक जासवाल की कोर्ट में चल रही है। सोमवार को पूर्व विधायक संगीत सोम कोर्ट में पेश हुए। मुकदमे के वादी रहे तत्कालीन टीएसआई हरमीत सिंह के कोर्ट में बयान दर्ज हुए। बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने पैरवी की, जबकि अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी नीरज सिंह ने पैरवी कर गवाह के बयान दर्ज कराए। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 27 सितम्बर नियत की है।