मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बिजली समस्या और सरकारी दफ्तरों में किसानों संबंधित कार्य में आ रही अड़चनों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन लेने आई तहसीलदार को धरने पर बैठा लिया। इसके बाद अधिकारियों के कार्यालयों के सामने भैंसा बुग्गी में ट्रैक्टर खड़े कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष कपिल सोम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। कहा कि गांव, देहात में विद्युत निगम की टीम किसानों व मजदूरों का घरों पर चेकिंग कर अवैध रूप से जुर्माने लगा रही है। उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराकर शोषण किया जा रहा है। कार्यकर्ता मौके पर अधीक्षण अभियंता को बुलाने की जिद पर अड़ गए।

दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी नहीं मिलने पर रोष जताया और उनके दरवाजों के सामने ट्रैक्टर खड़े कर दिए। कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेने पहुंची तहसीलदार आरती सिंह को धरने पर बैठा लिया और समस्या गिनाई। कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा वह धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे।