शामली. शामली जनपद में यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 89 वाहनों के चालान किए।
एसपी अभिषेक के निर्देश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को यातायात सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस ने जिले में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया।
जिला यातायात प्रभारी संजय राणा ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के चालान किए गए। जिन गाड़ियों के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी, उन्हें उतरवाया गया और चालान किया गया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत दुपहिया वाहन पर बिना हेलमेट चल रहे वाहन चालकों के 53 चालान किए गए। इसके अलावा बिना सीट बैल्ट वाहन चलाने पर चार, दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने पर नौ, नो पार्किग में चार, काली फिल्म में एक और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सात और गलत दिशा में वाहन चलाने पर एक चालान किया गया। इस तरह से 89 वाहनों के चालान किए गए।