मुजफ्फरनगर. कुख्यात अनिल दुजाना को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फैजाबाद जेल से लाकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 5 में पेश किया गया। 2015 में हुए छपार के खाद व्यापारी संजीव त्यागी हत्याकांड में नामजद अनिल दुजाना के कोर्ट ने वारंट जारी किये थे। कोर्ट ने दुजाना को जेल से तलब किया।

थाना क्षेत्र के गांव छपार में 2012 में खाद व्यापारी राजीव त्यागी की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। राजीव त्यागी हत्यकांड के चश्मदीद तथा मृतक का भाई संजीव त्यागी पुलिस सुरक्षा में रहता था। 2015 में संजीव त्यागी की भी पुलिस सुरक्षा के दौरान ही गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। उक्त हत्याकांड में कुख्यात अनिल दुजाना को भी नामजद किया गया था। संजीव त्यागी हत्याकांड के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय-5 में चल रही है। बुधवार को थाना छपार में दर्ज उक्त मुकदमे के मामले में कोर्ट से तलबी के बाद अनिल दुजाना को भारी सुरक्षा में फैजाबाद जेल से लाकर पेश किया गया। अधिवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि संजीव त्यागी हत्याकांड में अनिल दुजाना के पहले से वारंट चल रहे थे। एडीजे-5 ने उसे जेल से तलब कर उसके वारंट बनाए। उन्होंने बताया कि अब तक हाजिरी में फाईल थी। अब हत्याकांड की फाईल इवीडेंस में आ गई है। उन्होंने बताया कि 11 गवाह इस मुकदमे में पेश हो चुके हैं, तथा विवेचक की गवाही होनी है।

एक वर्ष पूर्व एडीजे-13 कोर्ट ने अनिल दुजाना के गैर जमानती वारंट जारी किये थे । उन दिनों उसके विरुद्ध बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाने में तब से 12 दिन पहले ही वीडियो काल कर एक व्यापारी से 1 करोड़ की फिरोती मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस व्यक्ति के मोबाइल से वीडियो कालिंग कर व्यापारी से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई, पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने अनिल दुजाना सहित कई अन्य के विरुद्ध रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया था।

दिल्ली से 60 किमी. दूर स्थित दुजाना गांव निवासी कुख्यात अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना जरायम की दुनिया में बड़ा नाम है। उसके विरुद्ध जिला मुजफ्फरनगर सहित विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, लूट आदि के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। अपराध की दुनिया में दुजाना एक जाना-पहचाना नाम है। दुजाना की दुश्मनी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े अपराधी सुंदर भाटि गैंग से काफी पुरानी है। जान को खतरा होने के कारण दुजाना कोर्ट में बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर आता है। बुधवार को भी दुजाना बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए पेश हुआ। जबकि उसके इर्द गिर्द भारी पुलिस फोर्स सुरक्षा में लगी थी।