शामली। विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने एक बार फिर चीनी मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों के पक्ष में खड़ी है। उन्होंने किसानों का शुगर मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर सदन में तारांकित प्रश्न में मिल मालिकों पर तत्काल कार्रवाई कराने की मांग की। उन्होेंने कहा कि शामली के तीनों शुगर मिलों पर पेराई सत्र 2021-22 का बकाया 505 करोड़ रुपये भुगतान अभी तक शेष है। मिलों की हठधर्मिता से किसान अपने बच्चों की फीस देने, शादी करने, परिवार का पालन-पोषण करने में असमर्थ है। विद्युत निगम के अधिकारी दस हजार रुपये बिल होते ही किसानों को अपमानित कर मुकदमा करा देते हैं। हालांकि किसानों का मिल मालिकों पर एक लाख से लेकर दस लाख रुपये तक बकाया हैं, उन पर भी मुकदमा लिखा जाए। संवाद