मुज़फ्फरनगर। जनपद के थाना बुढाना क्षेत्र में आज शाम पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 02 शातिर बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से मोटरसाईकिल, 02 तमंचे, कारतूस तथा गौकशी के उपकरण बरामद किए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद थाना बुढाना पुलिस की गांव दभेडी के जंगल में गौकशी करने का प्रयास कर रहे बदमाशों से जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 02 शातिर गौकश घायल हो गए।

पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार हेतु सीएचसी बुढाना में भर्ती कराया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर, 02 तमंचा मय 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 रास गौवंश व गौकशी के उपकरण बरामद किये गये हैं।

घायल बदमाशों की पहचान रिजवान पुत्र बाबू निवासी नगला थाना रतनपुरी तथा राशिद ऊर्फ सोकत पुत्र जाबिर निवासी ग्राम नगला थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौकश अपराधी हैं जो थाना बुढाना पर पंजीकृत गौकशी के अभियोग में वांछित चल रहे थे।