मुजफ्फरनगर। यूपी के 17 जिलों में भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में पहले ही कदम पर बाजी मार ले गयी हैं। इन जिलों में भाजपा के अपने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने की ओर बढ़ चले हैं, वहीं मुजफ्फरनगर में भी भाजपा विपक्षी खेमे पर भारी नजर आ रही है। यहां पर विपक्ष अपनी रणनीति में पहले ही कदम पर औंधे मुंह जा गिरा है। विपक्ष की प्रत्याशी का पर्चा निरस्त होने के कारण भाजपा यहां पर अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होती देखकर उत्साहित है। भाजपा को लगातार समर्थन मिल रहा है। आज एक और जिला पंचायत सदस्य ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन जताया है। भाजपा का दावा है कि उसको 43 सदस्यीय जिला पंचायत में अब तक 33 सदस्यों का समर्थन प्राप्त हो चुका है, जबकि जीत के लिए 22 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता है।
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर भाजपा शुरूआत से ही विपक्ष को कमजोर करने में लगी हुई है। भाजपा प्रत्याशी डा. वीरपाल निर्वाल के पक्ष में बहुमत जुटाने का दावा सभी भाजपा नेता कर रहे हैं। शनिवार को नामांकन के दिन भी पूरी भाजपा एकजुटता के साथ वीरपाल निर्वाल का पर्चा भरवाने में जुटी रही। केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के साथ ही सभी विधायक और जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला लगातार वीरपाल निर्वाल की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इस चुनाव में डा. वीरपाल निर्वाल का पलडा भारी नजर आ रहा है। विपक्ष पहले ही कमजोर हो चुका है।
शनिवार को वीरपाल के सामने विपक्ष ने सतेन्द्र बालियान और तहसीन बानो के पर्चे दाखिल कराये थे, इनमें से तहसीन बानो का पर्चा निरस्त हो जाने के कारण विपक्ष को झटका लगा है। अब यहां पर सीधी जंगल वीरपाल और सतेन्द्र के बीच ही नजर आ रही है। भाजपा ने दावा किया है कि उसके प्रत्याशी के पक्ष में 33 जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन है। जबकि विपक्षी दल के प्रत्याशी सतेन्द्र बालियान के लिए विपक्ष दावा कर रहा है कि उनके पास बहुमत का जादुई आंकडा है और तीन जुलाई को भाजपा की पराजय होगी। हालांकि यह तीन जुलाई की शाम तक साफ हो जायेगा, लेकिन जिस प्रकार से राजनीतिक गलियारों में चर्चा की बयार बह रही है, उसमें जिला पंचायत पर लगातार दूसरी बार भगवा लहराने की संभावना प्रबल हो रही है।
रविवार को भी भाजपा के समर्थन में एक और जिला पंचायत सदस्य खड़ा नजर आया। जिला पंचायत के वार्ड संख्या 38 जानसठ चतुर्थ से निर्वाचित सदस्य भीष्म सिंह गुर्जर पुत्र हबडू निवासी गांव कटिया ने जनसभा के दौरान अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी डा. वीरपाल निर्वाल को देने का ऐलान किया। भीष्म सिंह गुर्जर ने जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। 67 वर्षीय भीष्म ने कुल 8067 वोट हासिल किये।
भीष्म गुर्जर ने एक सभा कर केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद डा. संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डा. वीरपाल निर्वाल खतौली विधायक विक्रम सैनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी को अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपकर समर्थन दिया। भीष्म गुर्जर ने कहा कि जनपद के विकास की नीति को लेकर मैं मंत्री संजीव बालियान के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़ा हूं और मेरी आस्था भारतीय जनता पार्टी के अंदर है। भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर ही मैंने आज अपना समर्थन डा. वीरपाल निर्वाल को दिया है।