मुजफ्फरनगर। बाइक सवार युवक की एक बुजुर्ग को टक्कर लग जाने के मामूली विवाद में आज भोपा में बड़ा बखेडा खड़ा हो गया। बाइक सवार युवक को मौके पर पकड़ लिया गया, वह भाकियू नेता का भतीजा निकला। भाकियू नेता भी मौके पर आ गया। यहां एक युवक और भाकियू नेता के बीच मारपीट हो गयी। इसके बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने पर जाकर हंगामा कर दिया। आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस कर्मियों से भी उनकी झड़प हुई। घंटो हंगामा चलता रहा, बाद में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार भोपा कस्बे में आज सवेरे कस्बा निवासी राम सिंह उर्फ रामू पुत्र प्रवीण सिंह बाइक पर सवार होकर जा रहा था। जब वह भोपा नहर पुल पर पर पहुंचा तो वहां पैदल जा रहे 75 वर्षीय बुन्दू खां को उसकी बाइक की टक्कर लग गयी। बुन्दू खां सड़क पर गिरकर घायल हो गया। बुजुर्ग को बाइक सवार द्वारा टक्कर मार देने के कारण वहां पर लोग एकत्र हो गये। इन्हीं लोगों में कस्बा निवासी युवक राशिद भी शामिल था। राशिद ने राम सिंह की बाइक पकड़ ली और चाबी निकाल ली। राशिद पूर्व प्रधान का समर्थक बताया जा रहा है। इसी बीच बाइक सवार युवक ने अपने चाचा प्रदीप शर्मा उर्फ कक्कू को फोन कर मौके पर बुला लिया। प्रदीश शर्मा भाकियू में न्याय पंचायत अध्यक्ष है।
आरोप है कि राशिद ने प्रदीप शर्मा के साथ भी मारपीट की और उसकी जेब से पैसे भी छीन लिये तथा धमकी दी। इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। प्रदीप शर्मा भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ अपने भतीजे को लेकर थाने पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। प्रदीप शर्मा ने राशिद के खिलाफ तहरीर दी। इसमें बताया कि उसके भतीजे राम सिंह की बाइक से एक व्यक्ति को चोट लग गयी थी। प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा मौके पर पहुँचकर घायल व्यक्ति का उपचार कराना शुरू किया था तभी भोपा के पूर्व प्रधान के समर्थक भोपा निवासी राशिद ने वहां पर आकर प्रदीप शर्मा के साथ मारपीट कर छीना झपटी शुरू कर दी। राशिद पर आरोप है कि उसने प्रदीप शर्मा की जेब से पैसे निकाल लिए।
इस मामले की खबर मिलने पर थाने में दोनों पक्षों की लोग जमा हो गए। राशिद पक्ष के लोगों का आरोप है कि भाकियू के नाम पर राम सिंह और प्रदीश शर्मा पहले भी आम लोगों का उत्पीड़न करते रहे हैं। पुलिस पर ये लोग आंदोलन के नाम पर दबाव बनाते हैं। थाने के एसआई आरके राना ने बताया कि आज राम सिंह की बाइक से बुजुर्ग को चोट लग गयी। दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। लेकिन तभी राशिद नामक युवक ने बीच में आकर विरोध किया। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। प्रदीप शर्मा ने राशिद के नाम तहरीर दी है। इसमें धारा 323 और 506 के अन्तर्गत राशिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश में पुलिस टीम भेजी गयी है, वह अभी फरार बताया गया है।