सहारनपुर. सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारान में बुधवार की देर रात कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, सूचना मिलने पर दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया।
हादसा रामपुर मनिहारान-घाटहेडा मार्ग पर बुधवार की रात दस बजे हुआ। देवीचंद उर्फ कल्लू (42) पुत्र जगदीश सैनी और अमित कुमार (29) पुत्र पाल्ला निवासीगण मोहल्ला इकराम रामपुर मनिहारान किसी काम से गांव घाटहेडा जा रहे थे। वहीं रास्ते में कार की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली कार की तलाश की जा रही है।