मुजफ्फरनगर। पश्चिमी यूपी में राष्ट्रीय लोकदल ने जिला पंचायत चुनाव के अगले ही दिन बड़ा फेरबदल करते हुए तीन जिलों में रालोद के जिलाध्यक्षों को हटा दिया है। रालोद ने मुजफ्फरनगर बिजनौर व शामली में वर्तमान जिलाध्यक्षों को हटाकर नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। वहीं रालोद में अचानक हुए इस फैसले के बाद वेस्ट यूपी की राजनीति में चर्चाएं तेज हो गई है।
मुजफ्फरनगर में अजीत राठी को जिला अध्यक्ष पद से हटाकर राष्ट्रीय लोक दल ने प्रभात तोमर को नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। भोपा क्षेत्र के गांव बेलडा निवासी प्रभात तोमर तब चर्चा में आए, जब जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उन्होंने भाजपा के डॉ वीरपाल निर्वाल को कड़ी टक्कर दी। हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद जीत डॉ वीरपाल निर्वाल की हुई, जिसके विरोध में रालोद ने धरना प्रदर्शन भी किया था।
शामली में भी रालोद ने जिलाध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन को हटा दिया। शामली में अब रालोद के नए जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी होंगे। इसी तरह बिजनौर में रालोद जिलाध्यक्ष राहुल सिंह को भी हटाकर अली अदनान को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गय है।