शामली। गैंगस्टर के मुकदमे में चित्रकूट जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी।

फरवरी 2021 में कोतवाली पुलिस ने सपा विधायक नाहिद हसन और उसकी माता तबस्सुम बेगम सहित 40 के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त गैंगस्टर के मुकदमे में 38 आरोपियों की जमानत हो चुकी है। जबकि विधायक नाहिद हसन और उनकी माता तबस्सुम बेगम की अभी तक जमानत नहीं हुई। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले 15 जनवरी 2022 को पुलिस ने गैंगस्टर के मुकदमे में नाहिद हसन को गिरफ्तार करके मुजफ्फरनगर जेल भेजा था। करीब 15 दिन पहले सपा विधायक नाहिद हसन को मुजफ्फरनगर जेल से चित्रकूट जेल भेज दिया गया था। सोमवार को हाईकोर्ट में गैंगस्टर के मुकदमे में नाहिद हसन की जमानत पर सुनवाई होनी थी। लेकिन किसी कारण सोमवार को नाहिद हसन की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी।