शामली, ऊन। मेरठ-करनाल हाईवे के चौड़ीकरण की जद में गांव टपराना में आए मकानों को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने जेसीबी से ध्वस्त किया।

सोमवार की सुबह मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित गांव टपराना में हाईवे चौड़ीकरण की जद में आए मकानों को हटाने के लिए नायब तहसीलदार सचिन वर्मा पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे। टीम ने हाईवे की जद में आए मकानों को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त कर दिया। सोमवार को नायब तहसीलदार, एनएचएआई व पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और जद में आए मकानों को हटाया गया। नायब तहसीलदार सचिन वर्मा ने बताया कि कुछ लोगों ने स्वयं निर्माण हटा लिया। बाकी निर्माण ध्वस्त कराया गया। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के मकान जद में आए हैं उनके खातों में मुआवजा राशि भेज दी गई हैं।