मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि कल जनपद में वहद स्तर पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कल जनपद में कोरोना टीकाकरण के कैंप नहीं लगेंगे उन्होंने बताया कि कल जिला चिकित्सालय में भी कोरोना टीकाकरण नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि कल जनपद में सिर्फ छह स्थानों पर ऑनलाइन स्लॉट लेकर कोरोना का टीकाकरण कराया जा सकता है जिसमें नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार एवं सुभाष नगर में सिर्फ कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी जिसके लिए ऑनलाइन बुक कराना जरूरी है इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली ,पुरकाजी, जानसठ एवं शाहपुर में लाभार्थी ऑनलाइन बुकिंग करा कर कोरोना टीकाकरण करा सकते हैं इसके अलावा जनपद में कल कहीं भी कोरोना टीकाकरण नहीं होगा।