मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और प्रकाश चौक से शिव चौक तक पैदल मार्च निकाला। क्रांति सेना के नेताओं का कहना है कि देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है जिसके कारण आम आदमी की कमर टूट गई है, क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि लगातार भाजपा सरकार ने देश में महंगाई को आसमान पर पहुंचा दिया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार सत्ता से आने से पहले लगातार महंगाई को लेकर आंदोलन कर रही थी और विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाए जा रही थी, लेकिन जैसे ही भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है देश में पेट्रोल-डीजल एवं खाद्य सामग्री के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं जिसके कारण आम आदमी त्रस्त हो चुका है, उसी के चलते आज क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया।