मुजफ्फरनगर। जनपद के सीनियर क्राइम रिपोर्टर सुनील सैनी के छोटे भाई अजय सैनी का मेरठ के एक हॉस्पिटल में दुःखद निधन हो गया। उन्हें गंभीर हालत में एक स्थानीय डॉक्टर ने मेरठ के लिए रैफर किया था, जहाँ देर शाम उनका निधन हो गया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामलीला टिल्ला निवासी क्राइम रिपोर्टर सुनील सैनी के छोटे भाई अजय सैनी का मेरठ के एक अस्पताल में आज शाम दुःखद निधन हो गया है । अजय सैनी की आज सुबह ही अचानक तबीयत बिगड गई थी, इसके बाद नयी मंडी में राजवंशी हॉस्पिटल में दिखाया गया था, जहां से चिकित्सक ने गंभीर हालत में मेरठ के लिए रैफर कर दिया था।

मेरठ में उपचार के दौरान अजय सैनी ने दम तोड दिया। इस बेहद दुखद खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पति की मौत की ख़बर मिलते ही अजय की पत्नी की भी हालत बिगड़ गई। अजय सैनी का अंतिम संस्कार आज सुबह 9 बजे नदी रोड शहर शमशान घाट पर किया जाएगा।

दैनिक अमरीश समाचार बुलेटिन तथा एसएसबी न्यूज इंडिया परिवार दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए परमपिता परमात्मा से पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने के लिए प्रार्थना करता है।