शामली: प्रदेश में उचित दर विक्रेताओं की आर्थिक व्यवहारियता बढ़ाये जाने उद्देश्य से 05 किग्रा के एलपीजी सिलेंडरों की ब्रिकी राशन डीलरों द्वारा किये जाने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी ने दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग के निर्देश पर बृहस्पतिवार को जिला पूर्ति अधिकारी शशिकांत की अध्यक्षता में उनके कार्यालय पर कार्यरत बैठक आहूत की गई।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में कार्यरत उचित दर विक्रेताओं की आर्थिक व्यवहार्यता बढ़ाये जाने उद्देश्य से उचित दर दुकानों के माध्यम से 05 किग्रा के एलपीजी सिलेंडरों की ब्रिकी किये जाने के को लेकर निर्देश जारी किये। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 05 किग्रा के एफटीएल सिलेंडर बाजार में वितरण हेतु उपलब्ध हैं, जिसका ब्रांड नाम छोटू है, जो सीधे उपभोक्ताओं को ब्रिकी किये जाएंगे।

एलपीजी वितरकों द्वारा उचित दर विक्रेताओं से अनुबंध पत्र प्राप्त करते हुए, संंबंधित विक्रेता को एक प्वाइंट आफ सेल के रूप में नियुक्त किया जाएगा। विक्रय अधिकारी एलपीजी द्वारा उचित दर विक्रेताओं की सूची उपलब्ध कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही, जनपद में कार्यरत उचित दर विक्रेताओं की सूची उपलब्ध कराई गई।