मोरना-जानसठ मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सोमवार को गांव पिमौड़ा निवासी योगेन्द्र व अजय अपने तीन साथियों के साथ दो बाइकों द्वारा ककरौली क्षेत्र के गांव खाइखेड़ा से घर लौट रहे थे। जब वह मोरना-जानसठ मार्ग पर गांव तालड़ा के पास पहुंचे तो, बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से योगेन्द्र और अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने योगेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। अजय की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि योगेंद्र के शव को पीएम के लिए भेजा गया तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।