मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने चोरी के दो मोबाइलों समेत दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों चोरों का चालान कर दिया है।
गुरुवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो चोर आकिब निवासी खालापार व अनस निवासी शेखपुरा थाना खतौली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल बरामद किए है। बरामद मोबाइलों के संबंध में थाने पर रिपोर्ट दर्ज है।