शामली, झिंझाना। हाईवे पर बाइक फिसल कर गिरने से तीन युवक घायल हो गए।
थाना क्षेत्र के गांव ओदरी निवासी कासिम अपने दो साथियों नदीम और मुशरिक के साथ झिंझाना से अपने गांव ओदरी बाइक से लौट रहा था। परिजनों ने बताया कि मेरठ-करनाल हाईवे स्थित गांव सींगरा के सामने बाइक पत्थर पर चढ़कर फिसल गई। जिसे बाइक पर बैठे तीनों युवक घायल हो गए। राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को झिंझाना के प्राइवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां पर बाइक चालक की हालत नाजुक देखते हुए शामली रेफर कर दिया गया। जबकि दो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।